मंड़वा ।सरायममरेज थाना क्षेत्र के हरिहर धाम स्थित सिध्द पीठ कुण्डेश्वर महादेव को श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन सरायममरेज थाना क्षेत्र के पैगुआ गाँव निवासी रामसिंह अपनी पत्नी सुनिता सिंह व बेटी शिखा के साथ
स्वतंत्रतादेवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने गये थे।
विज्ञापन

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रयागराज की जनता को हार्दिक शुभ कामनाएं
युवा समाजसेवी अरुण तिवारी
प्रयागराज
शिव का जलाभिषेक करने के बाद मेला परिसर में स्थित हनुमान जी का दर्शन पूजन कर ही रहे थे कि अज्ञात महिला चैन स्नेचर ने सुनिता सिंह के गले से मंगल सूत्र पार कर भीड़ का फायदा उठाते हुए रफूचक्कर हो गयी ।भुक्तभोगी महिला की पुत्री शिखा के तहरीर पर सरायममरेज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी कि मंगलवार की सुबह भुक्तभोगी के द्वारा बनाया गया फोटो स्केच वाली महिला के हुलिया सी महिला को मंदिर परिसर मे मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिलने पर उपनिरीक्षक उमेश कुमार ने हमराही महिला पुरूष कांस्टेबल के साथ परिसर की घेरा बंदी कर महिला स्नेचर को कस्टडी मे लेकर पूछताछ किया तो चैन स्नेचर भदोही जनपद के नयी बाजार निवासीनी कमली देवी उर्फ कलावती पत्नी नखरू से हरिहर धाम परिसर से स्नैचिंग की मंगलसूत्र कई पर्स व नगदी बरामद कर जेल भेज दिया ।
विज्ञापन

रक्षा बंधन की शुभ अवसर पर प्रयागराज की सभी जनता को हार्दिक शुभकामनाएं
युवा समाजसेवी अरुण तिवारी
प्रयागराज
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal