अपना दल एस के जिला पदाधिकारीयो ने नगर पंचायत गुरमा में चलाया सदस्यता अभियान ।

मोहन कुमार

गुरमा सोनभद्र ।चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा स्थित एस एल जी कैम्प शिव मन्दिर के प्रागण में मंगलवार को जनता दल एस के जिला के पदाधिकारीयो ने नगरवासियों के बीच बैठक कर सदस्यता अभियान चलाया जिसमें अधिकांश नगरवासियों ने सदस्यता ग्रहण कर पार्टीय के आदर्श नितियों को भी समझा ।
नगरवासियों ने सदस्यता ग्रहण के पश्चात नगर की तमाम समस्याओं से अवगत कराते हुए अपने यहा की शिक्षा की मुल समस्या से अवगत कराया इसी क्रम में मनोज सिंह सभासद प्रभारी मार्कण्डेय सन्तोषी देवी कुसुम इत्यादि लोगों ने बताया गुरमा नगर की विडम्बना है कि दुर्यभाग्य तमाम समस्याओँ से जहा जूझ रहा वहीं आज तक एक भी प्राथमिक पाठशाला तक नहीं है आज भी यहा के गरीब बच्चे आगनवाङी के सहारे अपना नसीब सवार रहे ।इस विकट समस्या को अपना दल के पदाधिकारीयो ने इसे जल्द से जल्द इस समस्या को दुर करने के साथ सभी नगरवासियों को भरोसा दिलाया ।
उक्त मौके पर जिले के पदाधिकारीयो समेत नगरवासी महिला पुरुष बच्चे भी मौजुद रहे ।

Translate »