प्रभारी निरीक्षक व महिला अध्यक्ष के सहयोग से एक घर टूटने से बचा
भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के गलत फैसले कभी ना लेने की राधा नरेंद्र ने खाया कसम
अनपरा-जनपद सोनभद्र के थाना क्षेत्र अनपरा में राधा तिवारी पुत्री शिव नारायण तिवारी निवासी रेनुसागर जिसकी शादी नरेंद्र दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी परासी थाना अनपरा से लगभग 1 वर्ष पूर्व हिन्दू रीतिरिवाजों से हुयी थी।जिसका 1 बच्चा भी है लेकिन कुछ महीनों से परिवार में आय दिन सास,ननद,पति के नशे की वजह से काफी लड़ाई झगड़े होने की वजह से मामला काफी बिगड़ने लगा।नरेंद्र दुबे(पति) द्वारा अपने पत्नि को साथ न रखने की बात कहने लगा और मामला तलाक तक पहुच गया।काफी परेशान होने के बाद लड़कीं के परिजनों ने इस संबंध में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की रेनुसागर अध्यक्ष रेनू कौर से न्याय की गुहार लगाते हुये संपर्क किया रेनू कौर तत्काल महिला के मदद के लिये अनपरा थाने पहुच महिला के ऊपर अत्याचार कर रहे पूरे परिवार के खिलाफ थाने में तहरीर दिलवाया।अगले दिन थानाध्यक्ष शैलेश राय ने पीड़ित महिला,रेनू कौर व विपक्षी को थाने बुलवाया घंटो थाने में समझाने के बाद लड़का एवं उनके परिजनों ने मानने को तैयार हो गए। । समझाने बुझाने के बाद लड़के व उसके परिजन ने माफी मांगते हुये भविष्य में इस तरह की पुरावृति न करने की बात कही दोनों पति पत्नी थाने में लिखित सुलह समझौता किया।रेनू कौर ने कहा एक दूसरे का जीवन में महत्व सहित पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी गलतियों को नजर अन्दाज करते हुए आपस में सामन्जस्य बनाकर अपने व परिवार बच्चे के भविष्य को देखते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की बात कही। जिसपर दोनों ने एक दूसरे को माफ करते हुए अलग रहने के निर्णय पर पश्चाताप करने लगे तथा आगे से एक दूसरे के साथ रहने की सौगन्ध खायी तथा भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के गलत फैसले कभी ना लेने की बात कही।वही परिवार ने महिला समाजसेवी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की आज एक बहुत बड़ा गलत निर्णय से आप सब ने बचाया।