बकरीद की नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)

एक दूसरे से गले मिलते हुए दी बधाई

बभनी क्षेत्र में लगभग तीन हजार मुस्लिम लोगों ने अदा की नमाज

बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी ईदगाह पर आज बकरीद के त्योहार पर मुस्लिम बन्धुओ ने बड़ी ही अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा कर भारत देश मे अमन चैन की दुआ मांगी। बभनी मस्जिद के इमाम मु.इंतखाब ने बकरीद की नमाज अदा करा भारत देश मे अमन चैन का दुआ मांगा ।अल्लाताला के आगे अर्जी लगा कहा कि हम मुस्लिम हिन्दू भाइयो में हमेशा भाई चारा बना रहे,हमारा देश को बुरी ताकतों से बचा रहे।,देश के तमाम लोगो की तमाम मुस्किलो का हिफाजत कर,हमारे देश मे अमल चैन का बोलबाला हो परवरदिगार से अर्जी लगाई मस्जिद के इमाम ने कहा कि आज से कई हजार साल पहले अल्लाह के हुक्म से हजरत इब्राहिम अलही सलाम ने अपने बेटे की कुर्बानी की थी उसी कुर्बानी को याद ताजा करने के लिये बकरीद का त्यौहार मनाया जाता है।

कहा कि बकरीद पर तमाम बुराइयों को कुर्बान कर देना है छोड़ देना है किसी का हक नही मारना है इस्लाम तमाम हकदारों को हक़ देने का काम करता है और ये सबब देता है की तमाम लोग अपने अंदर से हर तरह की बुराइयां अपने अंदर से निकाल दे तो हमारे देश मे फिर से अमन चैन आ जायेगी। नमाज अदा कर हिन्दू मुस्लिम बन्धुओ ने एक दूसरे को गला लगा बकरीद की मुबारकबाद दे हिन्दू मुस्लिम एकता कायम की वही थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा अपने पुलिस प्रशासन व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराया। इसके साथ क्षेत्र के बभनी बचरा चपकी पोखरा के तमाम ईदगाहों पर लगभग तीन हजार लोगों ने नमाज़ अदा की।इस दौरान बभनी सदर अनवर सिद्दिकी पूर्व सदर मु.आरीफ अफज़ल अहमद मुनिस खान जावेद अख्तर मुझे.इकबाल अब्दुल कुद्दुश मुरादू जहीर अहमद मोबीन अहमद ऊमर राजू असलम शकीर अख्तर बशीर अहमद समेत हजारों लोगों ने नमाज़ अदा कर एक दूसरे से गले मिलते हुए अमन चैन की दुआ मांगी।

Translate »