
सोनभद्र 12 अगस्त 2019, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली के वंचितों की आवाज वरिष्ठ अधिवक्ता योगेष अग्रवाल की दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु और कल रात चंदौली के मजदूर किसान मंच के जिला संयोजक रामनारायन राम की हृदयघात होने से हुई मृत्यु पर आज रासपहरी स्थित स्वराज अभियान कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया गया और दिवंगत व्यक्तियों के लिए मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि इन दोनों व्यक्तियों की असमय मृत्यु से इस पूरे क्षेत्र में आदिवासी, वनवासी, दलित, मजदूरों और आम नागरिकों के आंदोलन की भारी क्षति हुई है। योगेष जी हाईकोर्ट में इस क्षेत्र की जनता के हितों की रक्षा करने वाले योद्धा रहे और अपनी बुजुर्ग अवस्था में भी उन्होंने वनाधिकार के अनुपालन के लिए जमा दावों की पुनर्सुनवाई, आदिवासियों के पंचायत से लेकर विधानसभा तक के आरक्षण, ठेका मजदूरों के बोनस भुगतान, पर्यावरण की रक्षा जैसे कई जनहित के मुद्दों पर दाखिल याचिकाओं में जीत दिलाई थी। लिलासी भूमि आंदोलन में भी पुलिस-प्रषासन द्वारा आदिवासी वनवासी महासभा के नेताओं को फर्जी फंसाने के खिलाफ हाईकोर्ट में पैरवी की और उन्हीं की देन थी कि निर्दोष नेताओं की जल्द जमानत हो सकी। वहीं रामनारायन राम आजीवन कम्युनिस्ट कार्यकर्ता रहे जिनकी प्रतिष्ठा चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर तीनों जनपदों में रही। पूरी जिदंगी वह मजदूरों किसानों के हितों के लिए कार्यरत रहे और जनांदोलन के कारण उन्हें उत्पीड़न का षिकार हो वर्षों जेल में रहना पड़ा। मृतकों के परिवार जनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए बैठक में इस शोक को शक्ति में बदलने का संकल्प लिया गया।
शोकसभा की अध्यक्षता मजदूर किसान मंच के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोंड़ व संचालन कृपाषंकर पनिका ने किया। शोक सभा में स्वराज अभियान के मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, राम सिंह गोंड़, बिरझन गोंड़, राम प्रताप गोंड़, दिनेष पनिका, लाल सिंह गोंड़, श्यामनारायण गोंड़, महेन्द्र गोंड़, पंचबहादुर गोंड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal