
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) सावन के आखिरी सोमवार को बीजपुर के बेड़िया हनुमान मंदिर,दुदहिया मंदिर,एनटीपीसी स्थित शिव मंदिर, सिरसोती के शिव मंदिर,अजीरेश्वर महा देव मंदिर,बखिरहवा हवा के दुर्गा मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों भीड़ लगी रही। पूरे क्षेत्र में बोलबम बोलबम,हर हर महादेव के नारों के साथ कांवरियो का जत्था मंदिरों की तरफ जलाभिषेक के लिए चल रहा था। अजीरेश्वर महादेव मंदिर में छत्तीसगढ़, म.प्र., झारखंड उ.प्र. दूर दूर से भक्त आते हैं बाबा के दर्शन और मेला करने के लिए। भीड़ ज्यादा होने के कारण प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती हैं। प्रभारी निरीक्षक बीजपुर एस बी सिंह ने खुद ही सुरक्षा की कमान संभाल रखी हैं वह अपने फ़ोर्स के साथ पूरे इलाके भ्रमण करते रहे जिससे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ने घटे। मंदिर समिति के वालिंटियर भी भक्तो की सुरक्षा में मुस्तैद थे किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए साउंड सिस्टम से लोगो को आगाह किया जा रहा था।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal