3 दिन में जाँच कर रिपोर्ट टीम को सौपने का खण्ड विकास अधिकारी ने निर्देश दिया
वीडियो रिकार्डिंग से लैस हो सीसी रोड निर्माण की जाँच
जाँच में मौके पर 10 ग्रामीणों का बयान हो दर्ज
चोपन-विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा में वर्षो बाद खराब मार्ग लाखों के लागत से बन रही नौटोलिया से बसुधा संपर्क मार्ग की शिकायत महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी द्वारा मंडलायुक्त मिर्जापुर,जिलाधिकारी सोनभद्र, को किया गया था जिस मामलें को गंभीरता में लेते हुये उनके द्वारा संबंधित को गंभीरता पूर्वक जाँच करने को निर्देशित किया था।जिस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय द्वारा इस मामलें में तत्काल उच्च अधिकारी के आदेश के बाद कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी चोपन सोनभद्र द्वारा पत्रांक संख्या-552/आई0जी0आर0एस0/जाँच/2019-20 दिनाँक 09 अगस्त 2019 को हरिशंकर सिंह अवर अभियंता(आर0ई0डी0),विनोद कुमार सिंह अवर अभियंता (लघु सिचाई),अम्बरीष मोहन श्रीवास्तव (तकनीकी सहायक) 3 तकनीकि अधिकारियों को नामित करते हुये उक्त संपर्क मार्ग में प्रयोग किये गये सामग्री की गुणवत्ता की जाँच संयुक्त रूप से करके विस्तृत आख्या 3 दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है।जिसके प्रकरण का निस्तारण समयक किया जा सके।खण्ड विकास अधिकारी ने कहा की जाँच की अन्तिम तिथि 14/08/2019 को निर्धारित है जल्द पूरी जाँच कर आख्या प्रस्तुत करें। इस मामलें में किसी प्रकार का विलंब कदापि बर्दाश नही किया जायेगा।शिकायतकर्ता महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा की मौके पर जाँच के लिये जाने वाली तकनीकी सहायक टीम की सूचना दिया जाय साथ ही सभी मौके पर का जाँच वीडियो रिकार्डिंग के साथ किया जाये जिससे कि जाँच में पारदर्शिता हो सके मौके पर 10 ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया जाय।