दुद्धी में ईद-उल-अजहा बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मनाई गई।

दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी व आसपास के ग्रामीण अंचलों में कुर्बानी का पर्व बकरीद ईद-उल-अजहा के रूप में सोमवार को बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मनाई गई। नगर के मकतब जब्बरिया ईदगाह में सुबह 8:30 बजे दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय बघाडू के मुदर्रिस मौलाना नजीरूल कादरी की इमामत में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा की। इसके पूर्व अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद शमीम अंसारी के आह्वान पर ईदगाह में मौजूद अकीदतमंदों ने कस्बे में निर्माणाधीन हुजूर ताजुशरिया कांप्लेक्स के लिए करीब एक लाख से ऊपर रुपए की धनराशि चंदा के रूप में जमा की। सुबह 7 बजे से ही रंग बिरंगी परिधानों में एक तरफ बच्चे उछलते-कूदते जहां ईदगाह की तरफ अपने घरों से कूच कर गए वहीं कुर्बानी करने वाले रोजेदार सहित अन्य अक़ीदतमंद लोग भी 8:00 बजे तक ईदगाह में मौजूद हो गए। ईदुल अजहा की नमाज अदा करने के बाद लोग-बाग एक-दूसरे के गले मिल मुबारकबाद पेश की, तत्पश्चात अधिकतर लोग रेलवे स्टेशन मोड़ स्थित कब्रिस्तान पर जाकर अपने मरहूमीन के कब्रों पर फातिहा पढ़ीं। तत्पश्चात घर पर आकर बाकायदा पर्दे में परम्परागत तरीके से बकरों की कुर्बानी पेशिमाम हाफिज सईद अनवर, हाफिज तौहीद सहित अन्य ओलमा-ए-कराम से कराई। नमाज के दौरान एडिशनल एसपी अभय नाथ त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव, कस्बा इंचार्ज वंश नरायन यादव सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे। ईदगाह के बाहर नगर चेयरमैन राज कुमार अग्रहरी सहित कस्बे के अन्य जनप्रतिनिधि लोगों से गले मिलकर उन्हें बकरा ईद की मुबारकबाद पेश की। दुद्धी के अलावा दीघुल,निमियाडीह, बघाडू, टेढ़ा, महुली आदि स्थानों पर भी परंपरागत ढंग से बकराईद की नमाज मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अदा की और अपने घरों में जाकर कुर्बानी की।

ईदगाह में इंतजामकर्ताओं में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सचिव फतेहमुहम्मद खान, खजांची मेराज अहमद, कलीमुल्लाह खान, रिजवान अहमद, सलीमुल्लाह खान गुड्डू, सरफराज साह, शाहिद आलम सहित अन्य लोगों ने मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाई।

Translate »