
अब कोई गरीब इलाज के अभाव में कर्ज के जाल में नही फँसेगा-सावित्री देवी
सोनभद्र।महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष द्वारा बनाया गया था पंचो देवी का शिविर में प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत गोल्डेन कार्ड जिनका उपचार साई नाथ होलिस्टिक अस्पताल में लैपरोटॉमी-पेरिटोनिटिस लैवेज और ड्रेनेज के लिए इलाज चल रहा हैं और पैकेज रु 11000 / – स्वीकृत हुवा है।पंचो देवी ने बताया हम सब गरीबों के लिये प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरु की गयी योजना से ग़रीबी में इलाज के लिये एक आसरा मिला है इस योजना की वजह से हम सब को न ही जमीन गिरवी रखनी पड़ रही न ही महाजन से उधार लेने की जरूरत है।सावित्री देवी ने कहा की

प्रधानमंत्री,मुख्यंमत्री जी के द्वारा यह योजना गरीबों असहायों के लिये वरदान साबित हो रही है अब कोई गरीब इलाज के अभाव में कर्ज के जाल में नही फँसेगा।अगर कोई भी चयनित अस्पताल लाभार्थियों का ईलाज करने में आनाकानी या लापरवाही करता है तो तत्काल इसकी सूचना डीएम या सीएमओ को दे जिससे उनके ऊपर उचित कार्यवाही हो सके।सावित्री देवी को बीती रात करीब 10 बजे एक महिला सोमारी निवासी ओबरा वार्ड 13 उम्र 60 वर्ष की तबियत खराब की सूचना फोन द्वारा मिला तत्काल ओबरा ऑपरेटर पूनम देवी द्वारा गोल्डेन कार्ड जारी कराया गया जिससे कि उनका आयुष्मान के तहत बेहतर इलाज हो सके।हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुच उनका कार्ड बनाना हमारी प्राथमिकता।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal