संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फांसी मौत

म्योरपुर सोनभद्र विकास अग्रहरी

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में रविवार की सुबह सागवान के पेड़ में गमछे के सहारे लटकता शव देख गांव में सन सनी फैल गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी 47 वर्षीय बास देव पुत्र सुमिरन को देर रात्रि नशे की हालत में घर से निकला था सुबह होने पर घर से 100 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटकता देख घर वाले भौचक रह गए मृतक के बेटे सुजीत ने बताया कि कल शाम को पिता जी शराब पीकर घर आये थे और रात में खाना भी नही खाया बताया कि कुछ देर घर रहने के बाद कही चले गए कुछ देर बाद दुबारा घर आये और सो गए रात करीब डेढ़ बजे के बाद घर से कब निकले पता ही नही चला सुबह होने पर पेड़ से लटकता देख लोग भौचक रह गए उन्हें पेड़ से हम लोगो ने उतारा लेकिन उनका मौत हो चुकी थी ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने म्योरपुर थाने को सूचना दिया सूचना पर पहुच उप निरीक्षक राम प्रवेश ने पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाही के लिये दुद्धी भेज दिया।उप निरीक्षक के अनुसार युवक शराब का आदि था,मामले की जांच की जा रही है।

Translate »