
आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)उ प्र जल विद्युत निगम के पिपरी स्थित सब स्टेशन इंचार्ज विजय बहादुर की टीम ने सी आई एस एफ जवानो के साथ बकाया राजस्व वसूली हेतु विभिन्न घरों के कनेक्शनों को चेक करके बकायेदारों के विद्युत कनेक्शनो का विच्छेदन किया गया। उप खण्ड अधिकारी विजय बहादुर ने बताया कि उनकी टीम ने अभी तक कुल 164 कनेक्शनों का विच्छेदन किया है तथा लाखों रुपए की राजस्व वसूली की। उन्होंने बकायेदारों से अपील की वह जल्द से जल्द अपना बकाया जमा करके होने वाली असुविधा से बचें अन्यथा उनका कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाएगा उस स्थिति में उन्हें दंड के साथ साथ कनेक्शन कटने तथा जोड़ने का भी पैसा को देना पड़ेगा,यह अभियान सतत चलता रहेगा जिसमें बकाये के साथ ही साथ लोड,मीटर से छेडछाड आदि किसी अनियमिता पर विभाग कार्रवाही करेगा । इस टीम में अवर अभियंता रामबचन, अवर अभियंता संतोष मौर्य, सुरेश सिंह,हिमांशु ,आशीष, श्यामलाल विरेंदर, रमई प्रसाद समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal