
म्योरपुर/सोनभद्र विकास अग्रहरि
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा में शनिवार शाम को थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह द्वारा फुट पेट्रोलिंग कर बाजार का जायजा लिया शनिवार बाजार होने के कारण संदिग्धों पर पर पुलिस ने पैनी नजर रखी तथा परियों पर लग रहे दुकानों को देख प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने दुकानदारों को चेताया कि पटरिया छोड़कर दुकान लगाएं जिससे जाम की स्थिति ना बने और भविष्य में अप्रिय घटना होने से बचा जा सके उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आपको संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो आप इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें त्वरित कार्रवाई की जाएगी बाजार में पॉकेट मार भी घूम रहे हैं इसलिए पैसों का लेनदेन ध्यान से करें इन पाकिट मारो पर भी दुकानदार पैनी नजर रखें जिससे इन्हें चिन्हित किया जा सके इस दौरान थाने के दरोगा काशी सिंह कुशवाहा मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal