मेरठ जोन- दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बागपत एवं सहारनपुर में क्रमशः एक लाख व पचास हजार के ईनामी बदमाश ढेर

लखनऊ।

बागपत।जनपद बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में जंगल में आज तडके हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ जिसकी पहचान *विकास@फोनी पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ककडीपुर के रूप में हुई जो कि एक लाख का वांछित इनामी है*। घायल बदमाश को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसे *मृत घोषित* कर दिया गया। मुठभेड़ में सिपाही अनुज के पेट में गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है।एक और बदमाश मौक़े से भागा है। मुठभेड़ असारा-सूजती मार्ग पर हुई है। विकास विद्युत विभाग के साथ डकैती,मेरठ से हत्या तथा अन्य मामलों में वांछित था। बदमाश के असारा गाँव में किसी की हत्या करने की सूचना थी। मृतक बदमाश से एक मोटर साइकिल, *32 बोर की पिस्टल* व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।

सहारनपुर।जनपद सहारनपुर में दिनांक 09-08-2019 को चेकिंग के दौरान समय करीब 11:30 बजे मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात बदमाश थाना प्रभारी चिलकाना पर फायरिंग करते हुए थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की तरफ भागे। थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम की बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस पार्टी के उप निरीक्षक श्री अमित शर्मा एवं आरक्षी 1255 विनीत कुमार घायल हुए, जिन को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सहारनपुर भेजा गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल बदमाश को *मृत घोषित* किया गया। मृत बदमाश की शिनाख्त *हफीज पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम कुलहेड़ी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर* के रूप में हुई है। जबकि मृतक का साथी अज्ञात भागने में सफल हुआ, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कौबिंग की जा रही है । मृतक हाफिज *मुकीम काला गैंग का एक शातिर किस्म का अपराधी था , जिसकी गिरफ्तारी पर *₹50000 का इनाम घोषित* था, इसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर , गौतमबुद्ध नगर, मेरठ एवं सहारनपुर जिलों के कुल 2 दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं। मृतक हाफिज के कब्जे से *एक पिस्टल 9mm व एक पिस्टल 32 बोर बरामद* हुआ है।

Translate »