दुद्धी।(भीमकुमार) आज शनिवार को बीआरसी परिसर में स्थित उ0 प्रा0 वि0 दुद्धी, प्रा0 वि0 दुद्धी प्रथम व प्रा0 विद्यालय डूमरडीहा के बच्चों में खासी सरगर्मी देखने को मिल रही थी।वजह था चुनाव और बाल संसद का गठन। सरकारी तंत्र के महत्वपूर्ण अंग कार्यपालिका को गहराई से समझने व आत्मसात करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुद्धी के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बाल संसद के गठन के लिए सारी प्रक्रिया वैसी ही हो रही थी जैसा आम चुनाव में देखने को मिलता है। प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, सांस्कृतिक मंत्री आदि जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए बच्चों ने बढ़ चढ़कर रुचि दिखाई। मतदान कैसे होता है, सरकार का गठन कैसे होता है,मनोनीत पदाधिकारी के क्या कार्य होते हैं आदि सभी विषयों पर बच्चों ने करीब से जाना। प्राथमिक विद्यालय दुद्धी में प्रधानमंत्री करन विश्वकर्मा, शिक्षा मंत्री अंजली कुमारी स्वास्थ्य मंत्री आशुतोष कुमार सांस्कृतिक मंत्री कशिश खेल मंत्री सूफी परवीन चुने गए और पूर्व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानमंत्री जितेंद्र अग्रहरी, शिक्षा प्रीतम सोनी, स्वास्थ्य मंत्री सानिया परवीन सांस्कृतिक मारिया सरफराज खेल मंत्री प्रीतम चुने गए। जिसकी सपथ ग्रहण भी कराई गई। उक्त कार्यक्रम के पर्यवेक्षक शैलेश मोहन, पीठासीन अधिकारी शकील अहमद, मतदान अधिकारी प्रथम मनीषा शुक्ला व शगुफ्ता, मतदान अधिकारी द्वितीय विभा व अंजली साहू, व्यवस्था प्रबंधन दिलीप व नवीन, कार्यक्रम संचालन जितेन्द्र चतुर्वेदी, फोटो व वीडियोग्राफी चित्रांश गुप्ता आदि का खास सहयोग रहा।प्राथमिक विद्यालय डूमरडीहा के प्रधानाध्यापक मनोज जायसवाल ने बताया कि बाल संसद का गठन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री के पद पर सीतेश कुमार उप प्रधानमंत्री आँचल पर्यावरण पिंकी कुमारी सांस्कृतिक मंत्री रजनी खेल मंत्री राजेश पुस्तकालय मंत्री विकास चुने गए। सफल चुनाव कराने में अनिल कुमार कन्हैया लाल,मुकेश, कँचन लता, सुनीता अध्यापक मौजूद रहे।