
बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र के लीलाडेवा गाँव मे शुक्रवार की शाम गांव का एक विनोद नामक युवक ग्राम प्रधान श्यामकार्तिक जायसवाल के घर पहुँच कर आपसी जमीन बटवारे को लेकर विबाद करने लगा फिर किसी बात को लेकर युवक इतना उग्र हो गया कि प्रधान श्यामकार्तिक के साथ मार पीट करने लगा इतने में पास के लोग इकठ्ठा हो गए और युवक को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आपे से बाहर गुस्से में लाल युवक ने प्रधान को ही मारने पीटने लगा बाद में प्रधान के कुछ लोगों द्वारा उससे पूछ ताछ और समझाने के दौरान युवक ने घर के पास लगे विजली पोल के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया तत्काल लोगो ने उसको घायल अवस्था मे एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है । बताया जाता है कि विनोद पुत्र रामविलास उम्र 29 शुक्रवार की शाम अपने भाइयों से जमीन बंटवारे को लेकर बात करने प्रधान के घर गया था इस बीच प्रधान के समझाने और वापस जाने को कहा लेकिन युवक इतने में भड़क गया और प्रधान श्यामकार्तिक जायसवाल से मारपीट करने लगा था। उधर इसबाबत घायल विनोद के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही तीन चार लोगों ने उसके घर आकर मार पीट की है मारपीट करने वाले प्रधान के लोग हो सकते है। इसी डर से वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया था लेकिन लाइन चालू होने के कारण वह करेंट की चपेट में आकर झुलस गया है । इस बाबत ग्राम प्रधान श्यामकार्तिक जायसवाल ने बताया कि विनोद मेरे घर पर आकर बोला कि मेरी जमीन को आपने गलत तरीके से बटवारा किये है मेरे साथ मारपीट करने लगा जब मैंने पुलिस को फोन किया तो वह भागने लगा कुछ गावँ के लोगो ने पकड़ लिया लेकिन वह अपने को छुड़ाकर जाकर बिजली के पोल पर चढ़ गया और बिजली के चपेट में आ गया। इस संदर्भ में जब प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नही दिया है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal