विश्व आदिवासी दिवस पर नन्हकू बाबा को किया गया याद,जीर्णोद्धार का लिया गया संकल्प

दुद्धी(भीमकुमार) आज विश्व आदिवाशी दिवस के अवसर पर नन्हकू बाबा के स्मारक स्थल धनौरा पर ग्राम स्वराज समिति के संचालक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया पूजा पाठ। ब्लाक क्षेत्र के धनौरा गांव में स्थित नन्हकू बाबा के स्मारक स्थल पर पहुँचकर दर्जनों ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामलोचन तिवारी ,ग्राम स्वराज समिति के संचालक महेशानंद भाई व रामेश्वर राय ने पूजा पाठ कर अदिवाशिंयो के हितों के बारे में जानकारी दिया और बताया कि आज विश्व आदिवासी दिवस है। इस दौरानआदिवासियों की मौजूदा हालात, समस्‍याएं और उनकी उपलब्धियों पर चर्चा हो रही है। प्रकृति के सबसे करीब रहनेवाले आदिवासी समुदाय ने कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है। संसाधनों के आभाव में भी इस समुदाय के लोगों ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। गीत-संगीत-नृत्‍य से हमेशा ही आदिवासी समुदाय का एक गहरा लगाव होता है। उनके गीतो-नृत्‍यों में प्रकृति से लगाव का पुट दिखता है। लेकिन मौजूदा समय में आदिवासी समुदाय अपनी भाषा-संस्‍कृति से विमुख हो रही है। जिसे इस क्षेत्र के प्रचलित नन्हकू बाबा बुढऊ बाबा के स्मारक स्थल पर आगामी 9 अगस्त 2020 में एक भव्य रूप से कार्यक्रम कर भंडारा का आयोजन किया जाएगा। और बाबा का जीर्णोद्धार करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर पुजारी तुलसी बैगा, बाबा के परिजन पुत्र कुलबुल गोड़,आशीष तिवारी,विवेक शांडिल्य, मदन मोहन तिवारी,मनोज पांडेय,धीरेंद्र सिंह,आलोक सिंह,सियाराम मरावी,जीत सिंह मरावी,मानिक चंद,सुभास कुमार,धर्मराज सिंह,शिवलाल,पंचम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »