प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया– हंडिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा सात में पड़ने वाली छात्रा बगल के गांव से पढकर अपने घर जा रही थी कि जैसे ही गांव के बंद भट्टे के पास पहुची ही थी कि जहाँ पहने से ही मौजूद तीन युवकों ने छात्रा की जबरन घसीट कर ईट के भठ्ठे में ले जाकर बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।किसी तरह दुराचारियों से के चंगुल से छूटते ही छात्रा ने जोर जोर से शोर मचाया शोर शराबा और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुचे ग्रामीणों ने आरोपी युवक में से एक को पकड़ कर पुलिस को शौप दिया।आरोप है कि गुरुवार की शाम एक स्कूल से पढ़कर घर घर पैदल जा रही थी कि जैसे ही गांव के एक बन्द पड़ा इट का भट्ट के पास पहुची थी कि तभी तीन युवकों ने उसे उठाकर ईट के भठ्ठे में ले गए जहाँ बारी बारी से उसका सामुहिक दुराचार किया।किसी तरह दरिदों के चंगुल से छूटते ही शोर मचाया।शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने पहुचकर एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। वही रोती बिलखती छात्रा घर पहुची तो उसकी माँ और बहन ने उसे लेकर हंडिया कोतवाली पहुच कर तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की ।जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के जांच के आदेश दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal