रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज बृक्षारोपण महाकुम्भ के अवसर पर बीजपुर स्थित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में भी पौधरोपण कराया गया। पौधरोपण में स्कूल के छात्र व छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बृक्षारोपण से पहले प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता ने बच्चों को पेड़ो के महत्व को बताया कि बृक्ष दूषित वायु को ग्रहण कर हमें शुद्ध व जीवनदायिनी वायु प्रदान करते है। वायु मनुष्य की सबसे प्रमुख आवश्यकता है इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए व उन्हें कटने से बचाना चाहिए। इस मौके पर रामजियावन गुप्ता, सूरज जायसवाल, सुदामा प्रसाद,गुलाबदेव,राजेंद्र गुप्ता, प्रवीण कुमार,संतोष गुप्ता के साथ साथ भारी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।