शक्तिनगर।स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड मार्केट के पास खुली कैमुना क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड शाखा में जमा उपभोक्ताओ का पैसा न मिलने का विबाद थाने पहुँचा। उपभोक्ताओं के शिकायत पर पुलिस ने एडीएम, कैशियर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की। बताया जाता है कि करीब चार वर्ष पूर्व उक्त शाखा खोलकर एजेंट के माध्यम से सैकडो लोगो का एफडी एवं आरडी के तहत पैसा जमा कराया समय पूरा होने के कई महीने बीतने के बाद उपभोक्ताओं का भुगतान नही किया गया केवल ताल मटोल कर समय व्यतीत करते रहे इसी बीच शाखा पर तैनात मैनेजर फरार हो गया जिससे उपभोक्ताओं में पैसा डूबने की आषंका से परेशान हो गए इसी बीच गुरूवार को शाखा खुला देख दर्जनो उपभोक्ता शाखा पर इकट्ठा होकर अपने पैसे की मांग करने लगे एडीएम द्वारा ताल मटोल करने पर उपभोक्ताओं ने 100 डायल पर फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने एडीएम रंजीत कुमार श्रीवास्तव एवं कैषियर आषीष जायसवाल को लेकर थाने पहुंच गई। थाने पर पहुंचे पीडित अजय कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार जायसवाल, गप्पू वर्मा, अनुज राम, संदेष कुमार, सूरज कुमार, राजा कुमार, डोली कुमार, ष्षोभनाथ ने बताया कि हम लोगो के लाखो रूपये का समय पूरा होने के आठ महीने बाद भी बैंक द्वारा भुगतान नही किया जा रहा है। वही सोसायटी में पूर्व में एजेंट का कार्य कर रहे त्रिलोकी नाथ बरनवाल ने बताया कि हमारा भी लाख रूपया से उपर बैंक मे फसा है, बैंक की हालत देखकर हमने एजेंटी का कार्य भी छोड दिया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है।