हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल में बैज अलंकरण समारोह आयोजितआयु को हेड ब्वॉय व सुहानी को हेड गर्ल के बैज से किया गया अलंकृत

आदित्य सोनी

रेणुकूट(सोनभद्र) गुरुवार 8 अगस्त को हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल (यूनिट-2), रेणुकूट में बृहस्पतिवार को ‘‘बैज अलंकरण समारोह’’ का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन तथा गणेश वंदना से किया गया। समारोह के दौरान कक्षा 4 के आयु कुमार को हेड ब्वॉय व कक्षा 5 की सुहानी सिंह को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। साथ ही रिया सिंह, स्वाती अग्रहरी, अंकिता पाण्डेय व गरिमा जायसवाल को हाउस प्रीफेक्ट व सभी कक्षाओं के मॉनीटरों की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ऋतु भारद्वाज ने चयनित विद्यार्थियों को बैज प्रदान कर उन्हें शपथ ग्रहण कराई। साथ ही श्रीमती भारद्वाज ने बच्चों को कार्य निर्वहन, कर्तव्यपरायणता तथा शेकक्षिक लगन के प्रति जागरुक किया। समारोह में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय इंचार्ज श्रीमती ऊाशा सिंह तथा समस्त शिकक्षक व शिकक्षिकाओं के साथ उत्साह से भाग लिया।

Translate »