छात्र-छात्रओं ने दी संस्थापक को भाव भीनी श्रध्दांजलि

प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया।हंडिया कस्बा स्थित सम्राट अशोक कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के निदेशक आर के मौर्या की अध्यक्षता में बुधवार के दिन संस्थान की संस्थापक मंजू देवी की पांचवी पुण्य तिथि पर उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके द्वारा हंडिया में महिलाओं को निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने वाली महिला शिक्षक को भावभीनी श्रध्दांजलि देते हुए नमन किया गया। उक्त मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख महराज कुमार ने कहा कि गरीबी में पाली बड़ी शिक्षिका के द्वारा समाज की हर वर्ग की महिलाओं को प्रोत्साहन और उनके कार्य अनुकरनिय है । जिसे जन जन हमेसा याद रखेगा ,जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत होगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी पैरामेडिकल कालेज के निदेशक कुँवर शुभेन्द्र , अभिषेक कुमार सिंह, व संचालन सुषमा पटेल, ने किया । मौके पर अजित पांडेय, पंचमलाल मौर्या, पंधारीलाल, लालजी बिन्द, शिवकुमार दुबे, सरिता मौर्य, डॉ ए के पटेल ,मेराज खान सहित भारी संख्या में कई संगठनों के पदाधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन और शिक्षक मौजूद रहे।

Translate »