
अनपरा सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यादवेन्द्र पाठक ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन वृत्त पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसीदास जी का जीवन रामभक्ति के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित था ।उनके द्वारा रचित महाकाव्य श्रीरामचरित मानस की मंदाकिनी में स्नान करके जन के मन का कल्मष दूर हो जाता है ।नर के रूप में नारायण का साक्षात्कार कर लेता है ।आशा, खुशी केसरी, रितिका, आकांक्षा, आफताब आदि ने विचार व्यक्त किए ।राधा सोनी तथा अनुष्का ने श्रीरामचरित मानस की चौपाई सुनाकर श्रोतागण को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस अवसर पर नरेंद्र भूषण शुक्ल, शोभा सिंह, गिरीश नारायण शुक्ल ,अशोक कुमार सिंह एवं राकेश कुमार यादव सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं छात्र -छात्रा उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal