‘द रॉक’ के नाम से फेमस ड्वेन जॉनसन ने रविवार को WWE को अलविदा कह दिया है.

नई दिल्ली। ‘द रॉक’ के नाम से फेमस ड्वेन जॉनसन ने रविवार को WWE को अलविदा कह दिया है। जॉनसन ने बताया कि वह खेल से चुपचाप अलग हो रहे हैं मगर उन्‍होंने भविष्‍य में इस खेल में वापसी की संभावनाओं से भी मना नहीं किया।इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार, द रॉक ने पहली बार सार्वजनिक रूप से रेसलिंग से अलग होने का ऐलान किया है. ‘लाइव विद केली एंड रायन इन द स्‍टेटस’ चैट शो में कहा, ‘मैं रेसलिंग को मिस करूंगा. मुझे रेसलिंग से प्‍यार है. मैं रेसलिंग से चुपचाप रिटायर हो गया क्‍योंकि मैं भाग्‍यशाली रहा जिसे एक शानदार करियर मिला. और जो मैं करना चाहता था मैंने वह किया

एक चैट शॉ में बात करते हुए जॉनसन ने कहा, ‘मुझे रेसलिंग की बहुत कमी खलती है. मुझे रेसलिंग से प्‍यार है. मैंने शांति से रेसलिंग से संन्‍यास लिया क्‍योंकि मैं भाग्‍यशाली हूं कि एक शानदार करियर मिला और उसे पूरा करने में जुटा हुआ हूं. मगर लाइव क्राउड, लाइव ऑडियंस और लाइव माइक्रोफोन से बेहतर कुछ भी नहीं.’द रॉक ने डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में आखिरी बड़ा मुकाबला जॉन सीना के खिलाफ रेसलमेनिया 29 में खेला था, जहां वह डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई चैंपियनशिप मुकाबला हार गए थे. इसी के साथ 70 दिनों तक उनका राज भी समाप्‍त हो गया था. वैसे, द रॉक का आखिरी आधिकारिक मैच रेसलमेनिया 32 का रहा, जहां उन्‍होंने याट परिवार के खिलाफ मुकाबला खेला. इससे पहले वह ब्रे याट, रॉवन और ब्रॉन स्‍ट्रोमैन से छोटी भिड़ंत कर चुके थे

बीते सप्‍ताह उनकी नई फिल्‍म ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस प्रजेंट्स: हॉब्‍स एंड शॉ’ रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ ब्रूस विलिस भी थे. द रॉक को फॉर्ब्‍स ने 2019 का सबसे अधिक पैसे लेने वाला अभिनेता करार दिया था. उन्‍होंने इस साल 124 मिलियन डॉलर रुपये कमाए थे. ड्वेन जॉनसन अभी तक जुमानजी, द फेट ऑफ द फ्यूरियस, रैंपेज, बेवॉच, स्‍काईस्‍क्रैपर, हरक्‍यूलिस, सेंट्रल इंटेलीजेंस, सान एंड्रियस, वॉकिंग टॉल, फ्यूरियस 7, गेम प्‍लान, जर्नी 2, द रनडाउन, द स्‍कॉर्पियन किंग, फास्‍टर, ममी रिटर्न्‍स, फास्‍ट फाइव जैसी फेमस फिल्‍मों में काम कर चुके हैं

Translate »