आदित्य सोनी
वृक्षारोपण ( वृक्ष महाकुंभ ) अभियान की शुरुआत रेणुकूट वन प्रभाग पिपरी रेंज के द्वारा 6 अगस्त मंगलवार प्रातः दस बजे शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत रेणुकूट वन प्रभाग के डीएफओ एमपी सिंह एवं एसडीओ मनमोहन मिश्रा ने जुलूस को हरी झंडी दिखाकर किया। जागरूकता रैली ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिराहे से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार रेणुकूट होते हुए पुनः ग्रासिम तिराहे पर आकर रैली का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने उपस्थित बच्चों व आमजन तथा रेणुकूट वन प्रभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाना बहुत ही पुण्य का कार्य है हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए वृक्ष से पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर रहता है। वृक्ष हमें नया जीवन प्रदान करते हैं। मुख्य अतिथि शिव प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए रेणुकूट वन प्रभाग के डीएफओ एम.पी.सिंह,एसडीओ मनमोहन मिश्रा, रेंजर बी के पांडे सहित समस्त वन कर्मियों की सराहना की।
इस जागरूकता रैली में भवन्स केशरी देवी कनोरिया विद्या मंदिर के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक अध्यापिका तथा पंडित जगत नारायण शुक्ला इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्रा सम्मिलित रहे।इस कार्यक्रम में रेणुकूट चौकी प्रभारी अंजनी राय दाल बल सहित उपस्थित रहे। अंत में डीएफओ एम.पी.सिंह ने वृक्ष महत्तम के विषय में विस्तार से उपस्थित छात्र-छात्राओं वन कर्मियों एवं आमजन को बताया। तत्पश्चात रेणुकूट नगर पंचायत के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को वृक्ष महात्मा की प्रतिमा डीएफओ ने भेट किया।इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधक एच.के.पांडा एवं भवन केसरी देवी स्कूल के प्रधानाचार्य गौतम गुप्ता को भी वृक्ष महात्मा की प्रतिमा भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सतीश सिंधी के अलावा भवन्स केसरी देवी स्कूल के अध्यापक वाई पी सिंह सीमा सिंह आराध्या सिंह जेपी यादव तथा पिपरी रेंज के वन दरोगा दीपचंद सोनकर,वन दरोगा नूर आलम, वनरक्षक मदन लाल, विमल रामफल,आदि कर्मियों का विशेष योगदान रहा।वृक्षारोपण महाकुंभ अभियान कार्यक्रम का सफल संचालन पिपरी के वन क्षेत्राधिकारी बी.के पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।