
दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के धनौरा गांव में आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने जपला,बगबियानी और धनौरा गांव में कुल 142 बच्चों को ड्रेस वितरण किया। और समस्त अभिभावकों व छात्रों से अपील किया कि सरकार खाना पीना, किताब,खेल कूद का सामान, ड्रेस कोड सहित समस्त सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएं दे रहा है। इसलिए समय से विद्यालय पहुँच कर पढ़ने का काम करे ताकि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया जा सके। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रेशमी जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, मनोज पांडेय सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal