आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी ग्रामीण ढिबरी युग मे जी रहे है।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)

बैना गांव में दो दर्जन ग्रामीण सोलर व स्ट्रीट लाइट की सुविधा से वंचित।

बभनी। विकास खंड बभनी में छत्तीसगढ़ से सटे कुछ ऐसे गांव हैं जहां गांवों में अबतक बिजली नहीं पहुंच पाई है नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां के लोगों को ढिबरी व लार्नटेन का सहारा लेना पड़ रहा है।जबकि शासन का आदेश है कि एक भी घर अंधेरायुक्त नहीं होने चाहिए जहां बिजली न पहुंच पाए वहां ग्राम पंचायत के माध्यम से सोलर व स्ट्रीट लाइटें भेंजी गई हैं परंतु बैना गांव में लोग बिजली सोलर व स्ट्रीट लाइट की सुविधा से वंचित हैं ग्राम पंचायत बैना निवासी बालेश्वर हरिकिशुन रामलोचन शिवनारायण देवमूरत अशर्फी जगदीश श्याम नारायण सत्यनारायण झूलन गणेश रमेश राम किशुन सीताराम राजाराम सुखराम आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमारी बस्ती में 18 से 20 घर आबादी है जहां न बिजली पहुंची है और न ही सोलर व स्ट्रीट लाइट हम आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र विद्युत व्यवस्था की मांग की है।

Translate »