निशुल्क चिकित्सा शिविर में नगर के सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया

आदित्य सोनी

रेणुकूट(सोनभद्र)। नगर के मुर्धवा क्षेत्र में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रविवार को नगर के चाचा कॉलोनी के समीप स्थित अवधूत भगवान राम प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर के कई चिकित्सकों के साथ साथ वाराणसी से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यहाँ पहुंचे लोगों का इलाज करके मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया गया।

चिकित्सा शिविर का शुभारंभ रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थान बिड़ला कार्बन द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन नगर में किया गया है जो काबिले तारीफ है। इस तरह के आयोजन से नगर में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों व आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। शिविर में मौजूद कार्बन कंपनी के अधिकारी उपेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कंपनी द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। शिविर में डॉ एमआर चक्रवर्ती,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद पटेल, डॉ एके चौधरी वाराणसी स्थित पापुलर हॉस्पिटल से आए डॉ लल्लन सिंह, डॉ मूल नारायण, डॉ सुनील कुमार और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ इला पांडेय ने शिविर में पहुंचे लोगों का इलाज किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां बांटी गई। शिवापार्क में स्थित अग्रवाल पैथोलॉजी के संचालक रमेश अग्रवाल द्वारा भी शिविर में मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये कुल 192 मरीजों का इलाज किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्बन कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख जयंत सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की तारीफ करते हुए इसमें शामिल लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह के शिविर लगाए जाते हैं जिसमें ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार किया जाता है। इस मौके पर राकेश वशिष्ठ, निवेदिता मुखर्जी, ईश्वर तिवारी, नौशाद समेत काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

Translate »