दुद्धी, सोनभद्र।(भीमकुमार) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से महिला दंत चिकित्सक डॉ अनिमा यादव ने ओपीडी में मरीजों के देखना शुरू कर दिया। डॉ अनिमा यादव भले ही डेंटिस्ट हों, मगर दुद्धी क्षेत्र के सामान्य महिला पुरुष मरीज भी उनसे इलाज कराते देखे गए। उन्होंने भी बड़े ही लगन से बकायदा आला लगा कर, ब्लड प्रेशर की मशीन से व थर्मामीटर लगाकर मरीजों के लिए विधिवत जांच कर अस्पताल में उपलब्ध आवश्यक दवाइयां लिखीं। बता दें कि डॉ अनिमा यादव लखनऊ चंद्रा डेंटल कॉलेज से 2013 में बीडीएस की डिग्री हासिल की हैं। फरवरी 2014 से संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत थी। इनके पति भी डॉ हेमंत यादव डेंटिस्ट हैं और वह इस समय सीएचसी जौनपुर में पोस्टेड है। डॉ यादव ने बताया कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवास मिलते ही वे अपने 4 साल के बच्चे के साथ शिफ्ट हो जाएंगी। उन्हें यहां का माहौल व मरीज पसंद आ रहे हैं। बताया कि सच पूछिए तो दुद्धी जैसे पिछड़े और गरीब क्षेत्र में ही मरीजों को सरकार के स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की आवश्यकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal