दुद्धी अस्पताल में उत्साह का माहौल
सीएमओ के प्रति आभार जताया दुद्धी क्षेत्र के रहवासियों ने
दुद्धी, सोनभद्र।(भीमकुमार) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार का दिन बहुत खास रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र डॉ एसपी सिंह द्वारा पत्रकारों से वादा के अनुरूप सोमवार को अस्पताल में दो महिला चिकित्सक सहित कुल 3 डाक्टरों ने कार्यभार ग्रहण किया। सुबह दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिमा यादव ओपीडी में जहां बैठी दिखाई दीं वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही पर तैनात डॉ संजीव कुमार अपनी धर्मपत्नी डॉ स्मिता सिंह के साथ 1:00 बजे दिन में पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद सिंह के समक्ष अपनी ज्वाईनिंग दी। उनके पदभार ग्रहण करते ही दुद्धी अस्पताल में उत्साह का माहौल व्याप्त हो गया। उपस्थित लोग सीएमओ सोनभद्र का आभार प्रकट कर स्थानीय पत्रकारों का भी शुक्रिया अदा किया। बता दें कि डॉक्टर संजीव सिंह कानपुर मेडिकल कॉलेज से वर्ष 2016 में एमबीबीएस की डिग्री लिए हैं। इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में 4 माह तथा ककराही पीएचसी पर 4 माह के करीब कार्यरत रहे हैं। जबकि इनकी धर्मपत्नी महिला चिकित्सक डॉ स्मिता सिंह 2011 में एरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हैं। इसके पूर्व वे जिला महिला चिकित्सालय महोबा में तैनात थीं। एमबीबीएस दंपत्ति व दंत महिला चिकित्सक के आने से दुद्धी अस्पताल की रौनक बढ़ गई। मरीजों में उत्साह का माहौल था। नगर वासियों व क्षेत्रवासियों ने इसे पत्रकारों की मेहनत का नतीजा बताया। कार्यभार ग्रहण करते समय स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण, भारती बीपीएम संदीप सिंह, प्रतिरक्षिकरण अधिकारी उमेश उपाध्याय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। डॉ संजीव कुमार व उनकी धर्मपत्नी डॉ स्मिता सिंह अस्पताल परिसर स्थित डॉ यूपी पांडेय के आवास में शिफ्ट होंगी।