वृक्षारोपण महाकुम्भ जन जागरूक रैलीअनपरा सोनभद्र।वृक्षारोपण महाकुम्भ जन जागरूक रैली राजकीय इंटर कॉलेज अनपरा के सहयोग से अनपरा तापीय परिसर मे निकाली गयी ।इस अवसर पर बन क्षेत्राधिकारी अनपरा रेंज नवीन राय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेकानंद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वृक्षारोपण महाकुम्भ जन जागरूक रैली का शुभारंभ किया।बतौर मुख्य अतिथि बनक्षेत्राधिकारी नवीन राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण पर चिंतन ही नही क्रियान्वन की जरूरत है।मनुष्य के जीवन मे बृक्ष की अहम भूमिका है।मुख्य अतिथि ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के पेड़ों का होना बहुत जरूरी है।प्रत्येक नागरिक को एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।उन्होंने कहाँ कि पेड़ पौधे पर्यावरण के प्रति और बीमारियों की रोकथाम मे भी अपनी भूमिका निभाते हैं।प्रदेश सरकार बृक्षारोपण के लिए प्रयासरत हैं। प्रत्येक नागरिक को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की।इस मौके मेरे सहयोगी सजय कुमार दूबे वन दरोगा एवं अन्य समस्त स्टाफ तथा इण्टर कालेज के अध्यापक गण तथा छात्र उपस्थित रहे।