*
*कोन।* स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौडीहा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात वर्षीय बालिका काजल बुरी तरह से झुलस ग़यी।मिली जानकारी के अनुसार नौडीहा निवासी सुनील यादव की छत से हाईटेंशन तार गुजरती है जो हमेशा से ही खतरे की घण्टी बजाती रही है जो रविवार की शाम को देखने को भी मिला शाम लगभग 5 बजे अपने छत पर खेल रही सात वर्षीय काजल पुत्री सुनील यादव हाई टेंशन तार की चपेट में आ जाने की वजह से बुरी तरह से झुलस ग़यी जिसके काफी देर बाद तक वह छत पर ही बेहोसी की हालत में पड़ी रही जब परिजनों ने उसे देखा तो उन्होंने तत्काल ही कोन के निजी चिकित्सालय लाया वही डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद काजल की हालत खतरे से बाहर बताया है।वहीं इस घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य निगाई विमलेश कुमार यादव का कहना है कि हमने सुनील यादव की छत से गुजर रहे तार को हटवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों समेत जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए गुहार लगा चुका हू लेकिन इसे अनदेखा ही किया गया और आज तक तार को हटाया नही गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal