
लखनऊ 4 अगस्त 2019 (DPNF) ।इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा का डिस्टिक इवेंट्स इन लावंतिका तीज के रूप में होटल लीनेज में मनाया गया । यहां पर अलग-अलग शहरों से आई महिलाओं ने नृत्य प्रतियोगिता प्राइस ऑफ इंडिया आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया “मेहंदी राचन लागी हाथा में बंदे रे नाम की पल्लू लटके ” आदि गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया ।
शिवानी एक गरीब परिवार कन्या की शादी में प्रेरणा क्लब के द्वारा गृहस्त जीवन में उपयोग आने वाली सभी सामग्री को योगदान के रूप में प्रेरणा की सदस्यों द्वारा दिए गया । शिवानी के विवाह को नृत्य में रूपांतरित कर मंच पर मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया गया ।

इस नृत्य में रूपांतरित का संचालन भारती जैन तथा नम्रता भार्गव ने किया क्लब की एम ओ सी प्रियंका भार्गव ने पूरे कार्यक्रम का संचालन बड़े ही सुंदर शब्दों से किया क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रीता भार्गव तथा मुख्य अतिथि लोक गायिका पद्म श्री मालिनी अवस्थी व काबीना मंत्री ब्रजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक ने नवविवाहित शिवानी को आशीर्वाद देते हुये सुंदर शब्दों में प्रेरणा के सदस्यों को उत्साह वर्धन शब्दों से प्रेरित किया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal