
दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक के महुली मे मलिया नदी से जल निगम द्वारा महुली फुलवार पोलवा पतरिहा फुलवार हिराचक गांव के सैकड़ों घरों का पानी स्पलाई होता है हजारों की आबादी वाले क्षेत्र में कई बार आवाज बुलंद करने के बाद भी जलसंस्थान ने जलापूर्ति सुचारू नहीं की है।ऐसे में लोगों को पानी के लिए भटकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। दश दिनों से पानी की सप्लाई बंद होने पर पर ग्रामीणों का सब्र रविवार को टुट गया और जल निगम के पानी टंकी पर जा कर चौकीदार रामकिशोर को घेर लिया और अधिकारियों से बात करने को कहा पर चौकीदार का किसी ने फोन नही उठाया चौकीदार ने ग्रामीणो को अपनी विवसता बताते हुए कहा कि हम क्या कर सकते हैं। जब अधिकारियों द्वारा टान्शफार्म बदलाव दिया जाएगा तभी तो हम स्पलाई कर सकते हैं।अवर अभियंता को हम सारी स्थीति बता दिए हैं पर अभी तक नही आए। श्रावण गुप्ता अशोक कनौजिया राजकिशोर सुरेश कनौजिया राजकपूर कनौजिया मनीष कुमार राकेश गुप्ता मुकेश कुमार विश्वनाथन शर्मा ने बताया कि अवर अभियंता की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को मजबूर बारिश का गंदा पानी पिना पड़ता है। महीने दस पन्द्रह दिन पानी की सप्लाई हो जाए तो बहुत बड़ी बात है। सरप्लस कितने दिनों के लिए बंद हो जाए पर अवर अभियंता से कोई मतलब नही रहता है। ग्रामीण जब भी अवर अभियंता से बात करने की कोशिश करते हैं। मोबाइल बंद बताता है और लग भी गई तो जिला मुख्यालय पर काम की व्यस्तता बता कर कहते हैं कि अभी फोन कर दे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal