पतंजलि परिवार ने 500 जड़ीबूटी पौध वितरण कर आचार्य बालकृष्ण महराज का मनाया जन्मदिन

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरी)

म्योरपुर के बिड़ला विद्या मंदिर के सभागार में रविवार को जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर 500 जड़ीबूटी औषधीय पेड़ ग्रामीणों में वितरण कर पूज्य आचार्य बालकृष्ण महाराज का जन्मदिन मनाया कार्यक्रम मेरे दाता के दरबार मे सब लोगो का खाता भजन के साथ शुरुवात किया गया भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सोनभद्र के आदिवासी अंचलों में प्रदूषण आज तेजी से फैल रहा है शहर में योगाभ्यास कराना आसान है लेकिन हम गाँव गाँव मे घूमकर घूमकर योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा, एक्युप्रेशर चिकित्सा प्रणाली का शिविर लगाकर लोगो को लाभान्वित करा रहे है जिससे प्रदूषण से बचा जा सके उन्होंने कहा कि आज इस प्रदूषण में हवा पानी मे इतनी तेजी से फैल रहा और इससे अनेको अनेक विमारिया फैल रही है।उन्होंने बताया कि आदि काल से जड़ीबूटी से ही गम्भीर विमारियों इलाज संभव है इस लिये हर ब्यक्ति को जड़ीबूटी के बारे में कुछ न कुछ जानकारी होनी चाहिए। बताया कि गठिया में हर श्रीगार पौधे का प्रयोग करने से राहत मिलती है,गियो(गुरुछ)अगर एक वर्ष लगातार प्रयोग किया जाय तो जीवन मे कभी बुखार नही आ जायेगी ऐसी ही बहुत तरह की जड़ीबूटियों का महत्व का विस्तार से वर्णन किया गया।इस दौरान आँवला,गुलाब, हरश्रीगर,समी, बेल,आम,अमरूद,सागवन, नीबू,सहजन आदि के पौध वितरण किये गए।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने कहा कि जड़ीबूटियां हमारे जीवन के लिये काफी उपयोगी है आवश्यकता है कि इन्हें हम स्वीकार करे सरक्षण दे और उसका प्रयोग करे। आचार्य बालकृष्ण महाराज को सच्ची जन्मदिवस की बधाई तभी होगी जब इन जड़ीबूटी के महत्व को अंगीकार करे कार्यक्रम का अध्यक्षता बिरेन्द्र श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन डॉक्टर पी.के विश्वास द्वारा किया गया इस दौरान गौरी शंकर सिंह,दीपक सिंह,सुजीत कुमार,अवधेश सिंह जितेंद्र कुमार ओबरा,ममता देवी,अमरकेश सिंह,विजय प्रकाश सिंह,हरि सिंह,जितेंद्र अग्रहरि,जेपी सिंह,भूपेंद्र गुप्ता,अशोक यादव,जितेंद्र, केशरी,आदि मौजूद रहे।

Translate »