नवीन चन्दकोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिटीहिनिया के टोला लाल बिजौरा में बुखार से पीड़ित लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है।जिसे देख डॉक्टरों की टीम ने रविवार को गाँव में कैम्प लगाकर दवा वितरण किया। लाल बिजौरा गाव में खलबली उस समय मची जब एक ही परिवार के तीन लोग बुखार से इस कदर पीड़ित हुए की उसमे से लाल बिजौरा निवासी मृतक मदन तिवारी ने वाराणसी में इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया और उनके दो नाती अभी भी पिछले एक सप्ताह से वाराणसी में भर्ती है और कोमा में चला गया।इस बात की जानकारी जब जिले के चिकित्सकों को हुई तो उन्होंने शनिवार को एक टीम गाव में भेजी जिसमे 30 लोगो को चेकअप कर दवा दिया गया साथ ही 17 लोगो की स्लाइड ली गयी जिनमे मृतक की बहू को भी गम्भीर बताया गया जिन्हें परिजनों द्वारा झारखण्ड के गढ़वा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।एक बार पुनः सीनियर डॉक्टरों की टीम ने रविवार को उक्त गाँव में पहुचकर कैम्प लगायी जिसमे चोपन चिकित्सा अधीक्षक डा आर एन सिंह,CHC चोपन डा अभय कुमार,CHC कोन डा आशीष ओझा,CHO कचनरवा अनुपमा विश्वकर्मा,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनीत कुमार,लैब टेक्निशिंयन अभिषेक कुमार,चोपन विजय शील,एनम संगीता,फर्माशिस्ट,अर्जुन प्रसाद आदि मौजूद रहे जिन्होंने उक्त गाव के लगभग चालीस लोगो को चेकप करते हुए उनमें दवा वितरण किया गया,ग्रामीणों को विमारियों से निजात दिलाने के लिए दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।