दुद्धी नगर कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न,अध्यक्ष बने राजेश श्रीवास्तव व मंत्री अनिकेत केशरी

दुद्धी।(भीमकुमार) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी के नगर कार्यकारिणी की बैठक दुद्धी नगर के डी.सी.एफ. कालोनी के गेस्ट हाऊस ने सम्पन्न हुई। जिसमे पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष जिला संगठन मंत्री अवनीश मानस,जिला कार्यसमिति सदस्य नीरज अग्रहरि, जिला सह संयोजक विनीत कुमार व तहसील संयोजक गुलशन पटेल ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । ,उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री अवनीश मानस ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्रवादी विचार धारा वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो 1949 से लेकर आज तक कॉलेज कैंपस में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने का काम करता आया है,आगे भी निरंतर करता रहेगा। एबीवीपी की सैद्धान्तिक भूमिका के बारे में जिला कार्यसमिति सदस्य नीरज अग्रहरि ने विस्तार से बताया । वही जिला सह संयोजक विनीत कुमार ने एबीवीपी की कार्यपद्धति व कार्यकर्ता निर्माण पे विस्तृत रूप से चर्चा की । नगर कार्यकारिणी की घोषणा में नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव व नगर मंत्री पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत केसरी को मनोनीत किया गया । वही सह मंत्री का दायित्व दिवाकर जायसवाल व सूरज गुप्ता को दिया गया । नगर आयाम प्रमुख अभिषेक अग्रहरि को मनोनीत किया गया ।भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी के कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष का दायित्व राहुल कांस्यकार व इकाई मंत्री शिवम सिंह व सह इकाई मंत्री का दायित्व विष्णु त्यागी व कृष्णा यादव को सौंपा गया । इस दौरान तहसील संयोजक गुलशन पटेल, तहसील सह संयोजक आशीष रंजन,एस एफ डी प्रमुख सूरज जायसवाल, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सौरभ जायसवाल,जिला सोशल मीडिया सह प्रमुख यामीन खान और भी कई कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

Translate »