– तीन दिन से आपूर्ति बन्द होने से उपभोगता सड़क पर उतर कर जताया विरोधमोहन कुमारगुरमा सोनभद्र । गुरमा विद्युत फिटर की अन्धाधुन्ध विद्युत कटौती से इन दिनो भीषण तपीस उमस गर्मी से जहा आम जनमानस बेहाल है वहीं बीमार मरीजों और किसानों की धान की नर्सरी पानी के अभाव में सुखने के साथ रोपाई भी प्रभावित हो रही है।
इन दिनो गुरमा फिटर की आंख मिचौनी के साथ हाई लो बोल्टेज से उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक्स समान जल रहे है वहीं किसानों के मोटर पम्प, ट्युबवैल इत्यादि सिचाई के समान भी अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। वहीं तीन दिन से गुरमा फिटर की आपूर्ति बन्द हो जाने से गुरमा जिला कारागार से लेकर ससनई, चकरिया बिहार बार्डर तक के उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश ब्याप्त है। वहीं गुरमा, मारकुण्डी, सलखन के विद्युत उपभोक्ताओं ने सड़क पर खड़ा होकर जगह-जगह विरोध जताया ।इसी क्रम में शोभनाथ तिवारी नगर प्रभारी गुरमा, परदेशी सोनकर क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश बादल, मजनू शाह प्रधान प्रतिनिधि सलखन आदि लोगों ने बताया कि छोटे-छोटे फाल्ट के लिए पूरे फीडर की सप्लाई बन्द कर दी जाती है। और आए दिन मारकुंडी घाटी से लेकर सलखन के बीच विद्युत तार टुट कर गिर रहे है। सर डाउन लेकर क्षेत्रीय लाईन मैन दिन-दिन भर गायब हो जाते है। इस बावत सम्बन्धित अधिकारियों से मोबाइल से बात करना चाहे तो कबर क्षेत्र से बाहर बताया जाता है।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal