स्कोप कारपोरेट कम्युनिकेशन एक्सीलेंस अवार्ड के प्रथम पुरस्कार से एनटीपीसी रिहंद सम्मानित

रामजियावन गुप्ता

नई दिल्ली में आयोजित कारपोरेट कम्युनिकेशन शिखर सम्मेलन में एनटीपीसी रिहंद को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

बीजपुर(सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन ने वर्ष 2018-19 के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के एवार्डों को पाकर सुर्खियों में बना रहा। इसी कार्यकाल के लिए अवार्डों की कड़ी में एक और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित स्कोप कारपोरेट कम्युनिकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड का प्रथम पुरस्कार जुड़ गया। उक्त अवार्ड पाकर एक बार पुनः एनटीपीसी रिहंद ने एनटीपीसी का नाम रोशन किया है। उक्त एवार्ड स्कोप द्वारा स्कोप कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित दो दिवसीय कारपोरेट कम्युनिकेशन शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सिक्किम राज्य के पूर्व राज्यपाल एवं भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉ बी पी सिंह (आई ए एस) ने अन्य अतिथियों के साथ शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड रिहंद के अपर महाप्रबंधक( मानव संसाधन) के एस मूर्ति को प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करते समय उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय की ओर से सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड रिहंद में संपन्न बालिका सशक्तिकरण मिशन पर आधारित लघु फिल्म “नन्हीं तितलियों की उड़ान” के लिए मिला, जिसका निर्माण क्रिएटिव मीडिया एजेंसी, वाराणसी के निदेशक भरत गुप्ता द्वारा किया गया तथा फिल्म का निर्देशन मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव पूर्व पीआरओ ने किया था। सम्मेलन के प्रथम सत्र का उद्घाटन माननीय इस्पात राज्य मंत्री (भारत सरकार) फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के वरिष्ठ अधिकारियों, वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों सहित विभिन्न संस्थानों एवं मीडिया के समक्ष रिहंद की ओर से सीएसआर उपलब्धियों पर पावर पवाइंट के माध्यम से तथा सोनभद्र जिले पर आधारित लघु फिल्मों की प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम एवं अवार्ड समारोह के दौरान भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव अतुल तिवारी (आईएएस), भारत सरकार कारपोरेट अफेयर्स के पूर्व सचिव भास्कर चटर्जी (आईएएस), सत्येंद्र प्रकाश (डायरेक्टर जनरल), इरा जोशी (डायरेक्टर जनरल) ऑल इंडिया रेडियो, शिशिर सिन्हा (हिंदू बिजनेस) जयंत रॉय चौधरी (न्यू इंडिया एक्सप्रेस), अशोक बिंद्रा (टाइम्स ग्रुप), राजीव रंजन झा, वी एम चमोला, एस के सिन्हा, फागुन गुप्ता, अर्पण बासु, सर्वेश तिवारी, नलिनी मल्होत्रा, के जी सुरेश आदि विभिन्न संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रोफेसनल्स ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संयोजन स्कोप के अवार्ड एवं सम्मेलन निदेशक पी के सिन्हा ने किया।

Translate »