
दुद्धी।(भीमकुमार) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के अधीक्षक डॉ आरजी यादव शनिवार को कार्यमुक्त हो गए। एक सादे समारोह में स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके विदाई रस्म की औपचारिकता पूरी की। बता दें कि रजखड़ गांव के ठोंगवा पहाड़ी टोले में फैली मलेरिया से पीड़ित 5 बच्चों के इलाज में लापरवाही पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस पी सिंह ने उन्हें जिला मुख्यालय से सबद्ध कर दिया था। आज जाते-जाते उन्होंने माना कि दुद्धी अस्पताल के संचालन में मुझसे कुछ कमियां जरूर हुई हैं। विदाई के बाद बोझल कदमों से वो “बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले हम” की तर्ज़ पर चलते बने। अस्पताल में मौजूद रजखड़ सहित क्षेत्र के कुछ जागरूक मरीजों ने कहा कि फूल-पौधा लगाने से अस्पताल में रौनक नही आती बल्कि अस्पताल की रौनक ज्यादा से ज्यादा मरीजों की आवक और बेहतर चिकित्सकीय पद्धति से उनके रोगों का निदान करना होता है। दुद्धी जैसे गरीब और अति पिछड़े क्षेत्र में सरकार की जनस्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना ही मुख्य लक्ष्य होना चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal