दुद्धी, सोनभद्र।(भीमकुमार) क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में लगातार तीसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से डॉक्टर संजय गुप्ता अपने अधीनस्थ सहयोगी फार्मासिस्ट जयप्रकाश, लैब टेक्नीशियन सीताराम के साथ रजखड़ गांव स्थित ठोंगवा पहाड़ी टोला के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर बुखार से पीड़ित कुल 54 बच्चों की रक्त पट्टिकाएं बनाई गई, जिसमें जांच के उपरांत मात्र एक बच्चे में मलेरिया पीवी धनात्मक पाया गया। इसके अलावा 30 अन्य सामान्य मरीजों का भी इलाज़ कर आवश्यक दवाईयां मुहैय्या कराई गई। उधर जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मलेरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ क्षेत्र सेवक सभाजीत प्रसाद व अन्य कर्मियों का दल पहुंचकर पूरे ठोंगवा पहाड़ी टोला सहित अन्य जगह मलेरियारोधी दवाओं का छिड़काव करते रहे। मलेरिया निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पानी रुके स्थानों पर मलेरिया मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे तथा घरों के अंदर पायरेथ्रीन के घोल का छिड़काव किया गया।। इसके अलावा हर जगह डीडीटी का छिड़काव भी किया गया है। बताना मुनासिब होगा कि रजखड़ गांव के ठोंगवा पहाड़ी टोला के निवासी देवतादीन के तीन बच्चे रूबी 15 वर्ष, संजय 18 व अजय 12 वर्ष तथा रामऔतार की लड़की हीरवन्ती 15 वर्ष एवं 12 वर्षीय पवन को बुधवार को अज्ञात बीमारी से अचेतावस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था। ब्लड चेक कराने पर उन पांचों बच्चों को मलेरिया पीएफ निकला था। इनमे दो बच्चों की स्थिति गंभीर देख गुरुवार को सीएचसी पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी सिंह व उपजिलाधिकारी शुशील कुमार यादव ने हीरवन्ती व पवन नामक भाई बहनों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के बाद वाराणसी भेजा गया है। शनिवार को भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सीएचसी दुद्धी में भर्ती देवतादीन के तीनों बच्चों रूबी, संजय व अजय की हालत में डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा सुधार बताया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal