
सिगरौली।
भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को एक बार फिर बेहतरीन जनसम्पर्क कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हासिल हुआ है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की सर्वोच्च संस्था ‘स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज’ (स्कोप) ने एनसीएल की वाट्सऐप वेबकास्ट सर्विस ‘एनसीएल कनेक्ट’ को ‘इनोवेटिव स्टेकहोल्डर्स इंटरफेस’ सम्मान से नवाजा है। ‘एनसीएल कनेक्ट’ सर्विस के तहत कंपनी सोशल मीडिया पर खबरों के सबसे तेज माध्यम वाट्सऐप के जरिये अपने कर्मियों एवं बाह्य हितग्राहियों को कंपनी की खबरें उपलब्ध कराती है।
कन्यूनिकेशन के क्षेत्र में परंपराओं को तोड़ते हुए नए आयामों पर मंथन के लिए नई दिल्ली में स्कोप द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन समिट’ के दूसरे दिन शनिवार को आयोजित ‘स्कोप कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन एक्सिलेंस अवॉर्ड 2019’ समारोह में कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी.के. सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन.एन. ठाकुर, जनसम्पर्क अधिकारी श्री सीरज कुमार सिंह, उप प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्रीमती पूर्वी श्रीवास्तव तथा सहायक प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री उत्कर्ष अग्रवाल ने यह अवॉर्ड भारत के पूर्व गृह सचिव एवं सिक्किम के राज्यपाल रहे श्री बी. पी सिंह के हाथों ग्रहण किया।
एनसीएल को मिले इस बेहद प्रतिष्ठित जनसम्पर्क पुरस्कार के लिए अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी.के. सिन्हा एवं निदेशकमंडल ने कंपनी की टीम पीआर यानी जनसम्पर्क विभाग की टीम को हार्दिक बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि यह टीम आने वाले समय में भी इसी तरह एनसीएल की ब्रैंड इमेज को नई ऊंचाइयां दिलाती रहेगी।
गौरतलब है कि विभिन्न पुरस्कारों एवं सम्मानों के जरिये कंपनी के जनसम्पर्क कार्यों को हाल में काफी सराहना मिली है। जनसम्पर्क पेशेवरों की देश की प्रतिष्ठित संस्थाएं पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) एवं पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआईसीआई) ने हाल ही में कंपनी की गृह पत्रिका ‘एनसीएल पैनोरमा’, सीएसआर न्यूजलेटर ‘पल्लव’, ‘ट्रांसफॉर्म सिंगरौली’ मिशन के लिए किए गए रूरल कम्यूनिकेशन, सीएसआर कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार सहित कई जनसम्पर्क कार्यों के लिए एनसीएल को पुरस्कारों से नवाजा था।
अब एनसीएल की वाट्सऐप न्यूज सर्विस ‘एनसीएल कनेक्ट’ को मिला यह सम्मान इसी कड़ी में एक नायाम आयाम है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal