लोड अधिक होने के कारण हर फीडर को दो दो घण्टे विधुत आपूर्ति
*सब स्टेशन के निर्माण में क्षमता वृद्धि करने की ग्रामीणों ने उठाई थी आवाज
कोन/सोनभद्र-केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विधुत आपूर्ति को 24 घण्टे लागू करने की योजना को लेकर लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर हर क्षेत्र में तार पोल सब स्टेशन का निर्माण करा रही है लेकिन नीचे बैठे अधिकारी इस धन का ग्रामीणों को लाभ न पहुचाकर अपने व ठीकेदार तक ही सिमित रख रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण कोन क्षेत्र के नवनिर्मित सब स्टेशन कचनरवा से भरस्ट्राचार का उजागर हो रहा है बता दे कि कोन सब स्टेशन पर अधिक लोड होने के कारण कचनरवा क्षेत्र में विधुत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी जिस पर कई बार ग्रामीणों ने कोन सब स्टेशन का घेराव धरना प्रर्दशन किया लेकिन कोई सुनवाई नही होने पर भाजपा की सरकार बनते ही सदर विधायक भूपेश चौबे से शिकायत ग्रामीणों ने किया तो कचनरवा सब स्टेशन का निर्माण हुआ और आपूर्ति शुरू कराई गई अभी कचनरवा सब स्टेशन से विधुत आपूर्ति छः माह भी नही हुई कि उससे निकलने वाला तीन फीडर में बागेसोती का फीडर खराब हो गया यही नही जो कचनरवा के लिए 33 हजार की सब स्टेशन के लिए लाइन खिंची गयी है वह भी आये दिन इंसुलेटर का पंचर होना आम बात हो गयी है जिससे क्षेत्र के लोगो को बिजली नही मिल पाती अभी उक्त सब स्टेशन का हाल यह है कि क्षेत्र में धान की रोपाई चल रही है जिससे किसानों के सामने बरसात नहीं होने के कारण बिजली पर आधारित रहना पड़ रहा है वही सब स्टेशन से दो फीडर निकलने व सब स्टेशन की ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने से विधुत आपूर्ति बार बार ट्रिप हो जा रही है जिससे वह तैनात कर्मचारी अनिकेत कुशवाहा ने बताया कि एक फीडर खराब है और बगेसोती फीडर को कचनरवा में जोड़ा गया है जिससे कचनरवा व करईल की दोनो फीडर एक साथ चलाने पर ट्रिप हो जा रहा है वही अगर एक एक फीडर को हम लोग दो दो घण्टे बिजली आपूर्ति कर रहे है इधर किसान विजय शर्मा,राकेश शर्मा,अलख शुक्ला,राजेश,ग्राम प्रधान प्रमोद जायसवाल ,ने बताया कि जब सब स्टेशन का निर्माण हो रहा था तब हमलोगों ने विरोध किया था कि यह 5 एम बीए की जगह 10 एमबीए की सब स्टेशन का निर्माण हो लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नही दिया जबकि इस सब स्टेशन से दुध्धि ब्लाक के कुछ गांव को भी बिजली आपूर्ति हो रही है इधर किसान का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी करने की योजना को बिजली विभाग पतीला लगा रहे है वही लोगो को बिजली नही मिलने से धान की रोपाई व रातों की नींद खराब हो रही है ग्रामीणों ने सब स्टेशन में घटिया आपूर्ति की जांच कराते हुए सुचारू रूप से आपूर्ति बहाल की मांग की है