सोनभद्र।पक्की सड़क बनने के दो साल बाद ही सड़क गड्ढों में तब्दील होकर कच्ची सड़क से भी बूरी स्थिति को प्राप्त हो गयी है। सड़क पर गड्ढे है या गड्ढों में सड़क पता ही नहीं चलता। स्थिति यह है कि सड़क पर पसरे कीचड़ में फंसकर बाइक सवार चोटहिल हो रहे है। उक्त मार्ग पर साइकिल से और पैदल चलना दुश्वार हो गया है। सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीण एक वर्ष से प्रयासरत है। इसके लिए कई बार ज्ञापन और धरना प्रदर्शन करके प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में नहीं ले रहा। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों के मुताबिक राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर स्थित खडंचा पुल से बेठिगांव ग्राम तक ढ़ाई किमी सड़क दो वर्ष पूर्व कार्यदायी जिला पंचायत सोनभद्र द्वारा निर्माण कराया गया था। लेकिन घटिया निर्माण कार्य होने के चलते छह महीने के भीतर ही सड़क जर्जर हो गया। पहली ही बरसात में सड़क की गिट्टी उखड़ गयी और सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया। तब से लेकर ग्रामीण उक्त सड़क की मरम्मत कराने के लिए प्रयासरत हैं। इस समय उक्त मार्ग की स्थिति यह है कि खडंचा पुल से बेठिगांव ग्राम के रामचंदर तिवारी के मकान तक सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। सिंगल सड़क गड्ढों में तब्दील होने तथा ट्रैक्टर एवं बड़ें वाहनों के आवागमन में सड़क पर कीचड़ पसर गया है। हल्की बारिश में सड़क पर फिसलन होने से दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटहिल हो रहे है। वहीं पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी के साथ ग्रामीण शिवपूजन तिवारी, रामप्यारे, अमरनाथ, संजय, श्रीकांत, ओमप्रकाश त्रिपाठी, अनिल तिवारी आदि का कहना है कि बारिश के दिनों में कीचड़ युक्त ढ़ाई किमी सड़क पर पैदल व वाहन लेकर चलना भी मुश्किल हो गया है। उपरोक्त ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन शीघ्र उक्त संपर्क मार्ग का मरम्मत नहीं कराता है तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal