
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के महुली गाँव मे शुक्रवार की शायं बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोग बुरी तरह झुलस गए चीख पुकार पर पहुँचे लोगों ने तत्काल लाद फाद कर म्योरपुर सीएचसी में पहुँचाया जहाँ दोनों को डाक्टरों ने भर्ती कर इलाज़ किया जा रहा है।
खबर के अनुसार महुली गाँव की बादामी देवी पत्नी रामधारी चमार उम्र लगभग 35 वर्ष और संदीप पुत्र अमरधारी चमार उम्र 12 वर्ष दोनों घर से जंगल की ओर चर रही गाय को लेने जा रहे थे कि इसी बीच घर से कुछ दूरी पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आगये जिससे दोनों मौके पर ही तड़फने लगे । चीख पुकार सुन परिजनों ने तत्काल लाद फांद कर दोनों को म्योरपुर सीएचसी हॉस्पिटल लेकर पहुँचे जहाँ डाक्टरों ने दोनों को गम्भीर अवस्था मे भर्ती के दवा उपचार शुरू किया । खबर लिखे जाने तक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई बताई है। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल दुद्धि तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल को देकर शासन से दवा उपचार तथा क्षति पूर्ति दिलाये जाने की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal