
सोनभद्र।जिलाधिकारी सोनभद्र अंकित अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्षिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। कार्यदायी संस्थाओं पर शिथिल नियंत्रण रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी कार्यों को मूर्त देने के लिए ठोस कदम उठायें। विभागों के निर्माण कार्य पूरा कार्यदायी संस्था पूरी जिम्मेदारी के साथ हर हाल में पूरा करायें। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारी पूरी संसाधन से लगकर अपने कार्यों को पूर्ण करने में लग जायें। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें विभागों की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को दायित्वबोध कराते हुए कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य को हर हाल में पूरा करने के लिए पुरजोर कोशिश करें साथ ही कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाय। प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर जिले के ग्राम पंचायतों को ‘‘खुले में शौचमुक्त/ओडीएफ‘‘ कराने के लिए कार्य में तेजी लायी जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग का कार्य करने में सम्बन्धित विभाग की वजह से कार्य बाधित हो रहा हों, तो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा किया जाय और मामला अनसुझले की स्थिति हो, तो इसके निराकरण के लिए लगकर मामले को सुलझाया जाय। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, मुख्य मंत्री शिकायती पोर्टल, जन शिकायती आदि का निस्तारण समय से गुणवत्ता पूर्वक किया जाय। यदि कोई विभागीय अधिकारी समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं करता, तो उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में सामाजिक पेंशन, पारदर्शी किसान सेवा योजना योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, सुपोषण योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, सरकारी भवन, पुल/रपटा, सड़क, आर0सी0सी0 निर्माण कार्य, स्कूल निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण आदि की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। पौध रोपण अभियान से सम्बन्धित सूचना तैयारियों के साथ दो दिनों के अन्दर उपलब्ध करायें और लक्ष्य को भी व्यक्तिगत रूचि लेकर पूरा करें। बैठक में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी ए0के0 द्विवेदी, सीएमओ डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओ पी यादव, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश तिवारी, मीडिया के नेसार अहमद, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal