
दुद्धी।(भीमकुमार) कस्बे में स्थित सन्त जेवियर स्कूल में आज विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी परिषद का गठन चार भागों में किया गया। प्रथम भाग में रानी लक्ष्मी बाई की हाउस श्रेठ जायसवाल द्वितीय महात्मा गांधी की हाउस ओमशंकर तृतीय सुभाष चन्द्र बोस की हाउस शुभी पाण्डेय चतुर्थ भगत सिंह की हाउस उत्कर्ष कुमार के रूप में चुने गए।

इस गठन के दौरान स्कूल के हेड विद्यार्थी कृति जायसवाल, स्कूल के कैप्टन एलिजाह इम्युअल,उप कैप्टन जीपुराह इम्युअल के रूप में विद्यालय के छात्र सभा के रूप में चयनित किये गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरीशंकर जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोबिंद मिश्रा ने किया। और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आज मुख्य अतिथि मनोज सिंह व प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के गठन होने से बच्चों के भीतर में कार्य करने व मानसिक विकास में गति बढ़ेगा और इस गठन से सर्वांगीण विकास होगा यह एक अच्छी पहल के रूप में जाना जाएगा। इस अवसर पर आलोक गुप्ता, जावेद, रितेश, सचिन, अमर जी, यास्मीन, तरन्नुम, गुलक्कशा, अर्चना, पूजा,शिल्पी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal