आगरा।आगरा के एयरफोर्स सिटी मैदान में आयोजित केएसआई कप 5 वनडे क्रिकेट सीरीज में सीपीपी सोनभद्र ने सुनील गुप्ता की कप्तानी एवं ऋषभ श्रीवास्तव के उपकप्तानी में 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया । कल चौथा वनडे और आज पाँचवाँ वनडे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया । 29 जुलाई से आयोजित ये सीरीज 2 अगस्त तक चली । इससे पूर्व पहले मैच में सीपीपी सोनभद्र ने आगरा को 118 रनों से हराया जिसमें मैन ऑफ दी मैच अनिकेत प्रजापति रहे । दूसरे वनडे में सोनभद्र ने आगरा को 123 रनों से हराया जिसमें मैन ऑफ दी मैच श्वेताभ पाण्डेय रहे । तीसरे वनडे में 95 रनों से जीत मिली एवं मैन ऑफ दी मैच आयुष सिंह रहे । मैन ऑफ दी सीरीज सीपीपी सोनभद्र के आयुष सिंह रहे । बेस्ट बैट्समैन श्वेताभ पाण्डेय, बेस्ट बॉलर रचित सिंह, इमर्जिंग प्लेयर शौर्य सिंह रहे । सीरीज जीत में भूमिका निभाने वालों में रवि रंजन, कश्यप,आयुष,अनिल,रवि, अलकमा, विवेक, डब्लू रहे । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा ने बताया कि युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने बहुत ही अनुशासन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करके आगरा की धरती पर सोनभद्र को जीत दिलाकर जनपद का नाम रोशन किया है । 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आगरा दौरे पर विजयी फतह करने पर सीपीपी सोनभद्र के खिलाड़ियों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया जाएगा ।