संस्कार भारती, रेणुकूट ने आयोजित किया गुरु सम्मान समारोह

श्रीमती बी.आर. नायर के साथ कार्यक्रम में उपस्थित संस्कार भारती।

रेणुकूट, दिनांक 2 अगस्त – संस्कार भारती, रेणुकूट द्वारा हिण्डाल्को स्टाफ क्लब प्रांगण में ‘‘गुरु सम्मान’’ समारोह का आयोजन किया जिसमें प्रसिद्ध एवं जनप्रिय सेवानिवृत्त नृत्य शिक्षिका, श्रीमती बी.आर. नायर को गुरु रूप में सम्मानित किया गया। प्रारंभ में अजय झा ने मुख्य अतिथि श्रीमती नायर सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्यों का स्वागत किया। संस्था के कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने श्रीमती नायर के प्रभावाली जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उनके सामाजिक योगदान का उल्लेख किया और बताया कि श्रीमती नायर ने हिण्डाल्को रामलीला परिषद की स्थापना के समय से कलाकारों को संगीत एवं नृत्य की विधा में पारंगत किया और वर्तमान में रेणुकूट नगरी के लगभग सभी नृत्य शिक्षिका आपही के शिष्य रहे है। श्रीमती नायर ने आदित्य वंदना को नृत्य के माध्यम से प्रथम बार श्रीमती राजश्री बिड़ला की उपस्थिति में प्रस्तुत किया था। उन्होंने बताया कि श्रीमती नायर व उनकी शिष्या श्रीमती प्रतिभा सिंह को संस्कार भारती, काशी प्रांत द्वारा भी 1994 में सम्मानित कर चुका है।इसके उपरांत संस्कार भारती, रेणुकूट के अध्यक्ष अमरेश सिंह, मंत्री विपुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल व नवल किशोर सिन्हा ने शाल ओढ़ा कर तथा महिला प्रमुख श्रीमती इन्दू सिंह, श्रीमती स्नेह प्रभा एवं हरिंकर दूबे ने स्मृति चिन्ह भेंट कर श्रीमती बी.आर. नायर को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती नायर ने संस्कार भारती, रेणुकूट संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपने संस्मरणों से उपस्थित सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्रीमती नायर की सुपुत्री श्रीमती उमा मेनन भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान अमरेश सिंह, भगवती प्रसाद शर्मा व आनंद सिंह ने गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन संयोजक अनिल शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।कार्यक्रम से पूर्व संस्कार भारती, रेणुकूट इकाई की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें पिछले र्वाष के कार्यक्रमों का विवरण व आय-व्यय का ब्योरा समस्त सदस्यों से साझा किया गया। अध्यक्ष अमरेश सिंह ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की तदोपरांत हरिंकर दूबे ने सभी सदस्यों की संस्तुति पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान दिनेश प्रसाद, भुवन चंद जोशी, संजय जायसवाल, संजय कुण्डिया, अजय अमिट, शोभनाथ मालविय, नीलमणि श्रीवास्तव, जितेन्द्र उपाध्याय सहित लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Translate »