बस के धक्के से घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम।

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय विवेकानंद)

बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव में हुई घटना।

बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के डूभा गांव में बस के धक्के से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।आस पास के ग्रामीणों ने उसे तत्काल बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कृपाशंकर गुप्ता(22)पुत्र लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता निवासी बीजपुर गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे रोडवेज बस से अपने नाना शम्भूनाथ के घर आ रहा था।वह रोडवेज बस से उतरकर बस के पीछे से सडक पार कर रहा था कि रेनूकूट की तरफ से आ रही नीजी बस ने धक्का मार दिया।धक्का इतना तेज था कि वह कुछ दूर जाकर गिरा।जमीन पर गिरते ही वह तडफडाने लगा,इसको देखते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गये।लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।बस को पकड कर थाने में खडी करा दिया।उधर गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।हालत बिगडती देख जिला अस्पताल से भी उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया परंतु वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई उसका शव लेकर लौटे परिजनों ने शवको बीच सड़क पर रखकर घंटों जाम लगाया रहा मौके पर पहुंची बभनी पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास करती रही वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा शाम 08:30 बजे तक वे अपनी कुछ मांगों को लेकर सड़क पर अड़े रहे।

Translate »