अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर हुयी कार्यवाही- बीईओ
नवीनचंद
कोन/सोनभद्र- बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने को लेकर शासन के मंशा के अनुरूप अमान्य व जर्जर भवन मे चल रहे विद्यालयों के खिलाफ इन दिनों बेसिक शिक्षा के अधिकारी सघन निरीक्षण कर कार्यवाही शुरू कर दी है।अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुपालन मे गुरुवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी चोपन मुकेश कुमार व एबीआरसी विद्यासागर ने विकास खण्ड चोपन पुर्वी क्षेत्र मे चल रहे प्राइवेट विद्यालयों का सघन निरीक्षण कर छ: अमान्य विद्यालयों एस आर पब्लिक स्कूल झिरगाडंडी, मानमती देवी नौडीहा, विवेकानंद पब्लिक स्कूल खलार,हिन्द कानवेंट स्कूल कोटा, आइडियल पब्लिक स्कूल कोटा, भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल तेलगुडवा को नोटिस देते हुये तत्काल प्रभाव से बंद कराया, जिससे अमान्य विद्यालयों के संचालकों/प्रबंधकों मे हडकंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी ने मनोज कुमार हर्रा पडरक्ष के शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र व जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट मांगी है।जिसके अनुपालन मे गुरुवार को खण्ड शिक्षा शिक्षा अधिकारी चोपन ने आधे दर्जन अमान्य विद्यालयों को नोटिस देते हुये तत्काल प्रभाव से बंद कराया।बीईओ ने बताया कि वही एस आर पब्लिक स्कूल हमलोगों को देखते ही स्कूल मे ताला लगाकर भाग गये।जहां नोटिस चस्पा कर दी गयी है सभी को आगे से विद्यालय संचालन बंद करा दी गयी है और सभी बच्चों को मान्यता प्राप्त/सरकारी स्कूलों मे नामांकन कराने की सलाह दी गयी है।इस प्रकार की कार्यवाही से अमान्य विद्यालयों के संचालकों मे हडकंप मच गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal